इस स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करें पाएं खूबसूरत त्वचा

By: Jyotish P.

मेकअप हटाएं: सोने से पहले अपना मेकअप हटाएं और फेस वॉश से चेहरे को अच्छे से साफ़ करें।

टोनर का इस्तेमाल: गुलाब जल या संतरे के छिलके का पानी त्वचा के pH लेवल को करेगा बैलेंस इसका इस्तेमाल करें।

स्किन को हाइड्रेट रखें: रातभर त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं एलोवेरा जेल या नारियल का तेल।

होंठों का ख्याल: सोने से पहले होंठों पर लगाएं शहद या वैसलीन होंठ रहेंगे मुलायम और फटेंगे नहीं।

डार्क सर्किल के लिए: आंखों के नीचे लगाएं बादाम का तेल कम होंगे काले घेरे और झुर्रियां।

रात को अच्छी नींद लें: पर्याप्त नींद (7-8 घंटे) त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता है।

तनाव को दूर करें: तनाव त्वचा की खूबसूरती छीन लेता है, इसलिए तनावमुक्त रहें।

पानी पीएं: रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं ये त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाता है।

आवश्यक पोषण त्वचा के लिए बहुत जरुरी है इसके लिए फलों और सब्जियों का सेवन करें