ठंड में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं? आंवला के इन असरदार तरीकों से बालों की देखभाल करें।

By: Jyotish Pandey www.sehatpur.com Dec 17, 2024

आंवला तेल: बालों में आंवला तेल की मालिश करें, इससे बाल मजबूत और घने बनते हैं।

Image: Freepik

आंवला पाउडर का हेयर मास्क: आंवला पाउडर में दही मिलाकर मास्क लगाएं, इससे बालों में चमक आती है।

Image: Freepik

आंवला जूस पिएं: रोजाना आंवला जूस पीने से बालों को अंदर से पोषण मिलता है और वे हेल्दी रहते हैं।

Image: Freepik

आंवला और शिकाकाई पेस्ट: आंवला और शिकाकाई पाउडर को मिलाकर बालों में लगाएं, इससे बाल झड़ना कम होता है।

Image: Freepik

आंवला और मेथी हेयर पैक: आंवला पाउडर में मेथी दाना पेस्ट मिलाकर लगाएं, बाल मुलायम बनेंगे।

Image: Freepik

आंवला हेयर रिंस: आंवला के पानी से बाल धोएं, इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।

Image: Freepik

आंवला और नारियल तेल: आंवला पाउडर को नारियल तेल में गर्म करके लगाएं, बालों की ग्रोथ तेज होगी।

Image: Freepik

आंवला और एलोवेरा जेल: आंवला पाउडर और एलोवेरा मिलाकर बालों में लगाएं, इससे बालों में नमी आएगी।

Image: Freepik