पहली डेट पर एन गलतियों को करने से बचें नहीं तो हो सकता है महोल ख़राब

By: Jyotish Pandey www.sehatpur.com SEP 6, 2024

पहली डेट का इम्प्रेशन हमेशा यादगार बनाना होता है। लेकिन छोटी-छोटी गलतियां पूरी डेट का मूड बदल सकती हैं।

Arrow

Image: Getty Images

पहली बात, ओवरकॉन्फिडेंस से बचना चाहिए। थोड़ी आत्मविश्वास जरूरी है, लेकिन ज़्यादा दिखाने से इंप्रेशन खराब हो सकता है

इसके अलावा, डेट के दौरान बार-बार फोन चेक करना, इससे लगेगा कि आप उनकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं हैं और आपका ध्यान बंट रहा है।

बातचीत के दौरान सामने वाले की बात ना कांटे इससे ऐसा लगता है कि आप उनकी रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं

साथ ही पहली डेट पर कभी पैसों की बात ना करें इससे सामने वाले को आपके इरादों को लेकर गलतफहमी हो सकती है।

और ध्यान रखें की कोई नेगेटिव बात ना करें जो सामने वाले को अच्छा ना लगे पॉजिटिव बात करें ताकि माहौल अच्छा बना रहे।

साथ ही किसी भी बात का दिखावा न करें और पूरी तरह से रियल रहने की कोशिश करें इससे काफी अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और सामने वाला भी ट्रस्ट करता है।

Image: Getty Images

याद रखें पहली डेट पर पहुंचने में लेट बिल्कुल ना करें इसके सामने वाले को लगता है आप उन्हें प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।

इन सभी टिप्स को फॉलो करके अपने पहले डेट को यादगार बनाएं और सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन डालें।

काम में मन नहीं लगता तो अपनाये ये 8 टिप्स