स्तन में होने वाली गाँठ और उसके खतरों के बारे में जानें 

By. Nagma Khatoon www.sehatpur.com Sep 9, 2024

स्तन में गांठ एक सख्त सूजन होती है, जो हार्मोनल बदलाव या अन्य कारणों से हो सकती है।

Image: Pexels

हार्मोनल बदलाव के दौरान स्तन में गांठें आना सामान्य है, खासकर मासिक धर्म या मेनोपॉज में।

Image: Pexels

इन्फेक्शन के कारण भी स्तन में गांठ हो सकती है, जैसे मास्टाइटिस, जिसमें सूजन और दर्द होता है।

Image: Pexels

हालांकि सभी गांठें कैंसर की नहीं होतीं, पर असामान्य गांठें कैंसर का संकेत हो सकती हैं।

Image: Pexels

स्तन का टेस्ट नियमित रुप से करवाते रहें, ताकि असामान्य गांठ का समय रहते पता चल सके।

Image: Pexels

पारिवारिक इतिहास और बढ़ती उम्र स्तन में गांठों का खतरा बढ़ा सकते हैं।

Image: Pexels

त्वचा में बदलाव, निप्पल से डिस्चार्ज या दर्द स्तन कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

Image: Pexels

गांठ एक हफ्ते से ज्यादा रहे या असामान्यता हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

Image: Pexels

काम में मन नहीं लगता तो अपनाये ये 8 टिप्स