कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन इसे घूमने का सही समय जानना जरूरी है।

By: Jyotish Pandey www.sehatpur.com Oct. 28, 2024

Arrow

मार्च से जून का समय कश्मीर की खूबसूरती का असली जादू दिखाने के लिए सबसे बेहतरीन है।

PC: Canva

गर्मियों में यहां के बगीचों की ताजगी और डल झील की सैर आपकी यादों को और खूबसूरत बना देगी।

PC: Freepik

अगर बर्फबारी का मजा लेना है, तो दिसंबर से फरवरी का समय चुनें।

PC: Pexels

डल झील पर शिकारे की सवारी और तैरते हाउस बोट में रात बिताने का अनुभव यहां का खास आकर्षण है।

PC:Freepik

गुलमर्ग की वादियों में स्कीइंग और गोंडोला राइड आपकी ट्रिप को रोमांचक बना देंगे।

PC: Canva

पहलगाम की शांत वादियां और लिद्दर नदी का किनारा सुकून का एहसास दिलाते हैं।

PC: Pexels

सोनमर्ग की सुनहरी घाटी और बर्फीले पहाड़ों का नजारा हर पर्यटक का दिल जीत लेता है।

PC: Freepik