बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो करें ये 8 काम जो है बहुत जरुरी
By: Jyotish P.
2. सबसे पहले आपको ये चेक करना है की आपके शरीर में कहीं विटामिन B-12 की कमी तो नहीं
3. बाल दुबारा काला करने के लिए नारियल के तेल में आंवला चूरन और कपूर मिला कर लगाएं
4. सुबह के समय आंवला और कढ़ी पत्ते को खाने से सफेद बालों को बढ़ने से रोकता है
4. बालों को मजबूत और काले करने के लिए ब्राह्मी के साथ आंवले का सेवन करना फायदेमंद होता है
5. बालों को धोते समय रीठा, शिकाकाई,आमला और भृंगराज को रात में भिगोकर सुबह इस्तेमाल करना होता है
6. तिल का तेल और नारियल के तेल को मिलाकर हल्की आंच पे गर्म करके इसे बालों में मसाज करना फायदेमंद होता है
7. हिबिस्कस पाउडर को दही के साथ मिलाकर बालों में लगाने से बालों का सफ़ेद होना रुक जाता है और बाल काले होने लगते हैं
8. एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर , एक चम्मच शहद को एक गिलास पानी मिलकर चाय की तरह पीने से बाल मजबूत और काले होते हैं
इन सभी नुस्खों के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से पढ़े
पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें