हनीमून के लिए भारत की 10 सबसे खूबसूरत जगहें

By: Jyotish P.

झीलों और महलों के शहर में राजसी रोमांस का अनुभव करें।

10. उदयपुर, राजस्थान

केरल के बैकवॉटर में हाउसबोट पर प्यार का सफर करें।

9. केरल बैकवॉटर्स

Image Credit: Getty Images

जयपुर की रॉयल्टी में शाही रोमांस का जश्न मनाएं।

8. जयपुर, राजस्थान

इस छिपे हुए रत्न की हरी-भरी हरियाली और शांत बैकवॉटर्स का आनंद लें।

7. कुमारकोम, केरल

हरी-भरी पहाड़ियों, चाय बागानों और शांत झीलों का आनंद लें।

6. ऊटी, तमिलनाडु

5. शिमला, हिमाचल प्रदेश

Image Credit: Komalrainclick

शिमला की पहाड़ियों पर हाथ थामकर चलें, सुकून का एहसास।

4. नैनीताल, उत्तराखंड

Image Credit: Getty Images

नैनीताल की झील के किनारे बैठकर प्यार की बातें करें।

3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

हिमालय की पहाड़ियों के सुंदर दृश्यों का आनंद लेते हुए एक साथ चाय पियें।

2. अंडमान और निकोबार

अंडमान की नीली पानी और सुनहरी रेत, रोमांटिक एस्केप।

Image Credit: Pinterest

1. गुलमर्ग, कश्मीर

कश्मीर की वादियों में खो जाइए, प्यार की नई शुरुआत करें।

Image Credit: Getty Images

भारत की ये 9 खूबसूरत जगहें स्वर्ग से कम नहीं

Image Credit: Getty Images