बच्चेदानी में सूजन एक गंभीर समस्या है, जिसे नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं।

By: Jyotish Pandey www.sehatpur.com Dec, 1,  2024

इस समस्या में सही खानपान और परहेज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Image: Canva

सबसे पहले मसालेदार और तला-भुना खाना पूरी तरह से बंद करें।

Image: Getty Images

कैफीन जैसे चाय और कॉफी का सेवन सीमित करें, क्योंकि ये सूजन बढ़ा सकते हैं।

Image: Freepik

पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड्स से भी दूरी बनाएं, ये आपकी सेहत के लिए सही नहीं।

Image: Getty Images

खट्टे फलों और जंक फूड्स का सेवन बंद करना भी जरूरी है।

Image: Canva

शराब और धूम्रपान जैसी आदतों को तुरंत छोड़ दें, ये समस्या बढ़ा सकती हैं।

Image: Freepik

दिनभर में अधिक पानी पिएं और हल्के सुपाच्य भोजन का सेवन करें।

Image: Getty Images

डॉक्टर से परामर्श लें और उनके द्वारा बताए गए डाइट चार्ट का पालन करें।

Image: canva