क्या आप दुबलेपन से परेशान हैं और जल्दी वजन बढ़ाना चाहते हैं?

By: Jyotish Pandey Image Credit: Getty Images Dec,13, 2024

वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है ज्यादा और हेल्दी कैलोरी लेना।

Image: Pexels

दिन में 3 बड़े और 2 छोटे भोजन करें, जिसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा हो।

Image: Canva 

हर भोजन में घी, मक्खन या पीनट बटर जैसे अच्छे फैट शामिल करें।

Image: Freepik

ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाएं, ये तुरंत एनर्जी और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं।

Image: GettyImages

दूध, केला और शहद का स्मूदी बनाकर रोज पिएं, यह एक सुपरफूड है।

Image: Canva I

रेगुलर वर्कआउट करें, खासकर वेट ट्रेनिंग, ताकि मसल्स बने और वजन हेल्दी तरीके से बढ़े।

Image: Pexels

पानी खूब पिएं, लेकिन भोजन के तुरंत बाद नहीं, ताकि पाचन सही रहे।

Image: Freepik

नींद पूरी लें, क्योंकि वजन बढ़ाने में आराम का भी बड़ा रोल है।

Image: Gettyimages

इन टिप्स को अपनाएं और सिर्फ 15 दिन में खुद को फिट और एनर्जेटिक महसूस करें!

Image: Canva