भारत में आज भी जब किसी का हाथ या शरीर जल जाए, तो सबसे पहले जो चीज़ घर में लगाई जाती है, वो है टूथपेस्ट। आपने भी बचपन से यही देखा और सीखा होगा कि जलने पर टूथपेस्ट लगा दो, ठंडक मिलेगी और जलन कम होगी। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये आदत आपके लिए कितनी खतरनाक हो सकती है?
आज हम बात करेंगे इस आम लेकिन खतरनाक घरेलू उपाय के बारे में और जानेंगे डॉक्टरों की राय और इसके side effects के बारे में।
टूथपेस्ट क्यों लगाते हैं लोग?
अकसर लोग सोचते हैं कि टूथपेस्ट में मौजूद “menthol” और “cooling agents” जलन को कम करते हैं। जब टूथपेस्ट को जलने वाली जगह पर लगाया जाता है, तो तुरंत ठंडक महसूस होती है, जिससे लगता है कि आराम मिल रहा है। लेकिन ये सिर्फ एक temporary relief होता है, असल में इससे जलन और ज़्यादा बढ़ सकती है।
डॉक्टरों की राय- टूथपेस्ट लगाना क्यों है गलत?
डॉक्टरों का कहना है कि टूथपेस्ट स्किन के लिए नहीं बना है, खासकर उस समय जब आपकी स्किन जली हुई हो और बहुत संवेदनशील हो। जलने के बाद स्किन की ऊपरी परत (epidermis) डैमेज हो जाती है, और ऐसे में टूथपेस्ट लगाने से हालात और बिगड़ सकते हैं।
टूथपेस्ट में मौजूद केमिकल्स जैसे कि fluoride, triclosan, और hydrogen peroxide स्किन पर इरिटेशन पैदा कर सकते हैं और इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकते हैं।
जलने पर टूथपेस्ट लगाने के Side Effects

अब बात करते हैं उन side effects की जो टूथपेस्ट जलने पर लगाने से हो सकते हैं
इसे भी पढें-इन 5 आदतों वाली महिलाएं होती हैं जल्दी बूढ़ी – क्या आप भी शामिल हैं?
स्किन इरिटेशन और जलन में बढ़ोतरी
टूथपेस्ट में मौजूद mint और strong केमिकल्स आपकी जली हुई त्वचा को और ज़्यादा इरिटेट कर सकते हैं। जिससे रेडनेस, सूजन और तेज जलन हो सकती है।
स्किन पर निशान पड़ जाना
गलत तरीके से इलाज करने से स्किन पर परमानेंट दाग या निशान बन सकते हैं। टूथपेस्ट से स्किन सूख जाती है और हीलिंग प्रोसेस धीमा हो जाता है।
इंफेक्शन का खतरा
टूथपेस्ट लगाने से स्किन की ओपन पोर्स में बैक्टीरिया चले जाते हैं और इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ब्लिस्टर (छाले) बन सकते हैं
कुछ मामलों में देखा गया है कि टूथपेस्ट लगाने से स्किन पर फफोले या छाले बन जाते हैं जो दर्दनाक होते हैं और इलाज में लंबा समय लगाते हैं।
स्किन एलर्जी और रिएक्शन
कुछ लोगों को टूथपेस्ट में मौजूद केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है। जलने पर टूथपेस्ट लगाने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है जैसे खुजली, रैशेज या स्किन पीलिंग।
घरेलू इलाज की जगह सही फर्स्ट एड अपनाएं
अगर आप चाहती हैं कि जलने की हालत में जल्दी और सही इलाज हो, तो आपको नीचे दिए गए उपाय अपनाने चाहिए:
ठंडा पानी डालें

जलने के तुरंत बाद प्रभावित जगह को 10–15 मिनट तक ठंडे पानी के नीचे रखें। इससे स्किन की गर्मी कम होगी और जलन थोड़ी शांत होगी।
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा में anti-inflammatory और soothing गुण होते हैं जो जली हुई त्वचा को राहत देते हैं और स्किन को हील करने में मदद करते हैं।
डॉक्टर से सलाह लें
अगर जलने का असर ज्यादा है, छाले बन गए हैं या दर्द बहुत है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर द्वारा बताए गए एंटीसेप्टिक क्रीम या दवा का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढें-क्या आपकी डाइट में प्रोटीन की कमी है? जानिए सस्ता और देसी इलाज
क्यों टूथपेस्ट दिखता है फायदेमंद लेकिन होता है नुकसानदायक?
टूथपेस्ट में कई तरह के strong ingredients होते हैं जो दांतों के लिए तो फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन स्किन के लिए नहीं। जलने के समय हमारी त्वचा बहुत कमजोर और नाज़ुक हो जाती है, ऐसे में कोई भी रासायनिक पदार्थ उसमें और नुकसान कर सकता है।
side effects सिर्फ त्वचा पर ही नहीं, कभी-कभी पूरे शरीर पर असर डाल सकते हैं अगर इंफेक्शन फैल गया तो।
पुराने समय की आदतें बदलनी ज़रूरी हैं
हमारे देश में बहुत सी घरेलू आदतें चली आ रही हैं – जैसे जलने पर टूथपेस्ट, छाले पर सिगरेट की राख, खांसी पर नमक वाला पानी। लेकिन समय के साथ जब हमें साइंस और मेडिकल की सही जानकारी मिल चुकी है, तो इन पुरानी आदतों को बदलना भी जरूरी है।
जानिए सही और सुरक्षित तरीका
जलना एक आम लेकिन गंभीर चोट हो सकती है। अगर सही इलाज न मिले, तो ये छोटी सी चोट बड़ा रूप ले सकती है। इसलिए अगर आप जलें, तो टूथपेस्ट जैसी गलत चीज़ें न लगाएं। उसकी जगह ठंडा पानी, एलोवेरा जेल या डॉक्टर द्वारा बताई गई क्रीम का ही इस्तेमाल करें।
याद रखिए – टूथपेस्ट का काम है दांत साफ करना, ना कि स्किन पर इस्तेमाल होना। इस गलतफहमी के चक्कर में अपने शरीर को खतरे में न डालें।
आशा है कि इस जानकारी से आपको समझ में आ गया होगा कि जलने पर टूथपेस्ट लगाना क्यों खतरनाक है और इसके क्या-क्या side effects हो सकते हैं। अब जब भी ऐसा कोई मामला हो, तो सही फर्स्ट एड अपनाएं और खुद को सुरक्षित रखें।
अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें – ताकि कोई और इस आम गलती का शिकार न हो।