आजकल हर दूसरा इंसान इंस्टाग्राम पर है। कोई अपनी जिंदगी के पल शेयर करता है, तो कोई अपनी पहचान बना रहा है। कई लोग तो इसी प्लेटफॉर्म से पैसे भी कमा रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे खतरे भी बढ़े हैं। आए दिन किसी ना किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबर सुनने को मिलती है। सोचिए, अगर आपका अकाउंट किसी गलत हाथ में चला जाए, तो क्या होगा? आपकी सारी फोटो, वीडियो, चैट्स, फॉलोअर्स और मेहनत का कंटेंट एक झटके में किसी और का हो सकता है।
इसलिए ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें और इंस्टाग्राम की कुछ जरूरी सिक्योरिटी सेटिंग्स को चालू करें, ताकि हमारा अकाउंट सुरक्षित रहे।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
सबसे पहले बात करते हैं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की। यह एक ऐसी सुविधा है जो आपके अकाउंट में दोहरी सुरक्षा जोड़ देती है। यानी अगर कोई आपका पासवर्ड जान भी लेता है, तब भी वह आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे एक और कोड की जरूरत पड़ेगी जो आपके मोबाइल नंबर या ऐप पर आएगा। यह सेटिंग बहुत जरूरी है और इसे हर यूज़र को एक्टिव करना चाहिए। इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना बहुत ही आसान है। एक बार ये सेटिंग चालू कर दी, तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट में बिना आपकी मर्जी के नहीं घुस पाएगा।
इसे भी पढें-Google के ये स्मार्ट फीचर्स 99% लोगों को नहीं पता, स्मार्ट सर्च करने के मजेदार तरीके जानो!
लॉगिन एक्टिविटी
इंस्टाग्राम की ये सेटिंग्स आपको ये दिखाती हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किन-किन जगहों से और किन डिवाइसेस में लॉगिन है। मान लीजिए कि आप दिल्ली में हैं और आपके अकाउंट की लोकेशन मुंबई या किसी और देश में दिख रही है, तो समझ जाइए कि कोई आपके अकाउंट को एक्सेस कर रहा है। ऐसी स्थिति में तुरंत उस डिवाइस से लॉग आउट करें और पासवर्ड बदल लें।
इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड

अब बात करते हैं पासवर्ड की। पासवर्ड को लेकर अक्सर लोग लापरवाही बरतते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड जैसे 123456 या अपने नाम के साथ जन्मदिन जैसी चीजें इस्तेमाल करते हैं। ये हैकर्स के लिए बेहद आसान होते हैं। एक अच्छा पासवर्ड वो होता है जो थोड़ा मुश्किल हो, जिसमें छोटे-बड़े अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स हों। जितना अनोखा पासवर्ड होगा, उतना सुरक्षित आपका अकाउंट रहेगा। साथ ही, हर कुछ महीनों में पासवर्ड बदलते रहना भी जरूरी है ताकि कोई पुराना पासवर्ड आपके खिलाफ इस्तेमाल ना कर पाए।
ईमेल आईडी
कई बार लोग अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर बदल लेते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम में अपडेट करना भूल जाते हैं। ये बहुत बड़ी गलती है। जब भी आप कोई नया मोबाइल नंबर लें या ईमेल आईडी बदलें, तो सबसे पहले उसे इंस्टाग्राम में अपडेट करें। अगर भविष्य में कभी पासवर्ड भूल जाएं या अकाउंट हैक हो जाए, तो इंस्टाग्राम आपको रिकवरी का लिंक या कोड भेजेगा। अगर आपने अपना अपडेटेड नंबर या मेल डाला ही नहीं है, तो रिकवरी संभव नहीं होगी। इसलिए यह छोटी सी बात बहुत बड़ा रोल निभाती है।
अब आते हैं एक ऐसे खतरे पर जो दिखता तो छोटा है, लेकिन नुकसान बड़ा करता है। कई बार हमें कुछ ऐप्स बहुत आकर्षक लगते हैं। जैसे कोई ऐप बोलता है कि वो बताएगा कि कौन आपकी प्रोफाइल सबसे ज्यादा देख रहा है या फिर वो आपकी फॉलोअर्स बढ़ाएगा। हम बिना सोचे समझे उसे इंस्टाग्राम से कनेक्ट कर देते हैं। असल में ये ऐप्स थर्ड पार्टी होते हैं और आपके अकाउंट का डेटा चुरा सकते हैं। इसलिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाग्राम का एक्सेस ना दें। अगर पहले से कोई ऐसा एक्सेस दिया है, तो तुरंत सेटिंग्स में जाकर हटा दें।

फिशिंग अटैक भी इन दिनों बहुत चलन में हैं। कई बार आपके पास कोई मेल या मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका अकाउंट बंद हो सकता है या वेरिफिकेशन जरूरी है और नीचे एक लिंक दिया होता है। डर के मारे हम उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपनी जानकारी भर देते हैं। लेकिन असल में वो एक फेक वेबसाइट होती है जो आपका पासवर्ड और यूजरनेम चुरा लेती है। इंस्टाग्राम कभी भी इस तरह का ईमेल नहीं भेजता। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले ध्यान से देखिए कि वो ऑफिशियल है या नहीं।
इसे भी पढें-क्या आप भी नहीं जानते f47 क्या होता है? और इसका उपयोग क्या है?
अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं या इंस्टाग्राम से आपकी कमाई होती है, तो आपके लिए सिक्योरिटी और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है। क्योंकि एक बार अकाउंट चला गया, तो सिर्फ पर्सनल नुकसान नहीं, आर्थिक नुकसान भी होता है।
आखिर में यही कहना है कि जितना समय हम फोटो लेने, फिल्टर लगाने और कैप्शन सोचने में लगाते हैं, उतना ही थोड़ा-सा वक्त इंस्टाग्राम की सिक्योरिटी सेटिंग्स में भी लगाएं। क्योंकि एक बार अकाउंट हैक हो गया, तो वापस पाना बेहद मुश्किल होता है।
अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं और बताए गए सभी जरूरी सेटिंग्स को ऑन करते हैं, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। और हां, इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उनका भी अकाउंट सेफ रहे।
सोच-समझकर इस्तेमाल कीजिए सोशल मीडिया, क्योंकि सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।