जानिये पैर में दर्द होने के 4 मुख्य कारन, क्यों होता है दर्द
By
Jyotish P.
25.06.24
पैर में दर्द एक बहुत ही छोटी समस्या लगती है, पर ऐसा बिलकुल नहीं है
नजरअंदाज न करें
पैर का दर्द कई प्रकार का होता है कुछ लोगों के काफ मसल में काफी तेज दर्द होता है
काफ मसल में दर्द
काफ मसल में दर्द आजकल ज्यादातर ये शिकायत नौजवानो में आ रही है
काफ मसल में दर्द
काफ मसल में दर्द के 4 मुख्य कारण है पहला है सैटिका जिससे हमें खड़े रहने या चलने में दिक्कत होती है
1. सैटिका(Scitica)
सैटिका जो की हमारी अपर बॉडी में नशों के खिंचाव की वजह से होता है, पर लोग इसमें जिस हिस्से में दर्द है उसे दबाने लगते हैं
नशों में खिंचाव
दूसरा कारण है डीप वेन थ्रोम्बोसिस जो की एक चुभने जैसा दर्द होता है और ये खून के क्लॉट बनने की वजह से होता है और इसमें मसाज जानलेवा हो सकता है
2. (DVT)
तीसरा कारन है मसल स्ट्रेन जो कि प्लेयर्स में या काम करनेवालों में बहुत सामान्य है इसे मसल सोरनेस भी बोलते हैं
3. मसल स्ट्रेन
चौथा और आख़िरी कारन है मसल क्रैम्प्स जो की हमारे शरीर में पोटासियम, कैल्शियम या मैग्निसियम की कमी से होता है
4. मसल क्रैम्प्स
वैसे ये समस्या तो बहुत सामान्य है लेकिन बहुत सारे लोगों में अचानक पैर के दर्द की शिकायत आ रही है
अचानक से दर्द
इसके समाधान जानने और आगे पढ़ने के लिए
यहाँ जाएँ