स्तन में होने वाली गाँठ और उसके खतरों के बारे में जानें
।
By. Nagma Khatoon www.sehatpur.com
Sep 9, 2024
स्तन में गांठ एक सख्त सूजन होती है, जो हार्मोनल बदलाव या अन्य कारणों से हो सकती है।
Image: Pexels
हार्मोनल बदलाव के दौरान स्तन में गांठें आना सामान्य है, खासकर मासिक धर्म या मेनोपॉज में।
Image: Pexels
इन्फेक्शन के कारण भी स्तन में गांठ हो सकती है, जैसे मास्टाइटिस, जिसमें सूजन और दर्द होता है।
Image: Pexels
हालांकि सभी गांठें कैंसर की नहीं होतीं, पर असामान्य गांठें कैंसर का संकेत हो सकती हैं।
Image: Pexels
स्तन का टेस्ट नियमित रुप से करवाते रहें, ताकि असामान्य गांठ का समय रहते पता चल सके।
Image: Pexels
पारिवारिक इतिहास और बढ़ती उम्र स्तन में गांठों का खतरा बढ़ा सकते हैं।
Image: Pexels
त्वचा में बदलाव, निप्पल से डिस्चार्ज या दर्द स्तन कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
Image: Pexels
गांठ एक हफ्ते से ज्यादा रहे या असामान्यता हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
Image: Pexels
काम में मन नहीं लगता तो अपनाये ये 8 टिप्स
पूरा पढ़ें